Birthday Wishes For Husband In Hindi आपने जीवन के प्यार, सपनों के सौदागर और जीवनसाथी को जन्मदिन की बधाई देना इतना आसान भी नहीं होता। पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं Romantic, Heart Touching और हो सके तो थोड़ी funny भी होनी चाहिए। इसी लिए आपका काम आसान करने के लिए हम इस पोस्ट में Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi लेकर आए हैं जिन्हें आप पर भी साँझा कर सकते हैं।
Table of Contents
Birthday Wishes For Husband In Hindi
जन्मदिन क शुभ अवसर पर,
दूँ क्या उपहार आपको
बस ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये,
लाखों लाखोँ प्यार आपको.
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई आपको.
लम्हा लम्हा वक़्त ऐसे ही गुजर जायेगा
कुछ ही देर में फिर से आपका जन्मदिन आ जायेगा,
तो अभी ही आपको Happy Birthday कह दूँ
नही तो बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा
Happy Birthday to my Love

भुला देना आप बीता हुआ ये पल
दिल में बसाना आप आने वाला कल
खुशी से झूमो उठो आप हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन
कभी कभी जो गगन बरसे,
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,
जो आ जाओगे सामने आप तो,
में देख लूंगी आपको आंखें भरके.
Happy Birthday
हर राह आपकी आसान हो,
हर राह पे आपके खुशिया हो,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
हम आपके जन्मदिन पर देते हैंदिल से ये दुआ,
हम और आप मिलकर, कभी ना होंगे जुदा,
जीवन भर साथ देंगे एकदूसरे का अपना ये है वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा..
Happy Birthday To You MyJaan
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई उस इंसान के लिए
जिसे दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार में करती हूं.
ये उन सभी सुंदर पलों के लिए जो आपने मुझे साथ रहकर दिया है
और विश्वास है कि आगे भी ऐसे हसीन पल हमेशा मिलेंगे.
Happy Birthday
दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका दिल मचल जाये,
चेहरे पर परेशानी की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से
ढेर सारी शुभकामनाएं साथ हो.
HAPPY BIRTHDAY to my husband
जिसके आने से हुई है खुशियों की बौछार,
जिससे करती हूं मैं खुद से भी ज्यादा प्यार,
वो दिन आज है, जब आपके रूप में,
हमारी ज़िंदगी मे आयी बहार.
अपनी सालगिरह के मौके पर मैं आपको
उन हसीन लम्हों की याद दिलाना चाहती हूं,
जो हमने जंदगी के सफर में एक दूसरे के साथ बिताया है.
आपका साथ है सबसे अच्छा एहसास.
Happy Birthday
स्मार्ट दिमाग के साथ आपका
दिल भी बहुत प्यारा है,
आपका चेहरा भी एक चमकता सितारा है.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..
काश में लिख पाती उमर चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं आपकी फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती चुनकर मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं बेहतरीन हसीन नज़ारो से.
हैप्पी बर्थडे

इंद्रधनुष के प्यारे रंग आओ की जिंदगी को और रंगीन बनाएं।
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूर्य का उजाला हो और
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकायें.
ये जन्मदिन बहुत मुबारक हो.
हैप्पी बर्थडे, माय डियर पतिदेव
जब मैं छोटी थी तो
अपने सपनो के राजकुमार से मिलने को बेचैन रहती थी,
लेकिन जब आप आये मेरी जींदगी में, तो सपने सारे पूरे हो गए.
Happy Birthday Jaan
आप अब आओगे आंगन में मेरे,
उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,
दिल की धड़कन तेज़ होगी,
जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा.
पतिदेव को जन्मदिन मुबारक हो.
हमारे बिना कितनी सजा रखी है ये महफिल,
भूला के हमे अपना जन्मदिन बना रहे है ये पत्थर दिल,
हमारे बिना जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़,
आज वो केक काट रहे हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा दिल..
सफलता के आसमां पर पूरा हो
आपका हर ख्वाब,
आप जहां भी जिस हाल में रहोगे
मुझे हर पल अपने साथ पाओगे.
Happy Birthday
आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
Happy Birthday My Dear Husband
चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,
Happy Birthday
दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.
Happy Birthday
हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना पास कोई ग़म,
जहाँ भी तुम रखो कदम,
जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..
दुआ मांगती हूँ खुदा से की आपकी
हर दुआ पूरी हो,
जो भी प्यारी चाहते होती है आपके सपनो में,
वो सारी चाहते हमेशाआपकी पूरी हो..हैप्पी बर्थडे माय लव
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर
अगर आपको याद ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना आप अपने मोबाइल का इनबॉक्स इस दिन,
मैं कभी ना भूलूंगी आपका ये खास दिन…
Happy Birthday
आपके जन्मदिन पर खुदा ने आपको
जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि
जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,
आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो.
खुदा आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे.
हैप्पी बर्थडे
दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल
हो जाये गायब ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल
खुदा रखे आपको हमेशा फाइन और फीट
हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर हिट
Wish you a Happy Birthday my Hubby
Birthday Wishes For Husband With Love
ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.
Happy Birthday to My Husband
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.
Happy Birthday my Hubby
अक्सर मैं सोचा करती थी ☺️कि कहीं
मेरी उम्र हमसफर की तलाश में न बीत जाए पर जब आप मेरी जिंदगी में आए,
मेरी जिंदगी ही बदल गई।
मेरा दिल आपके लिए धड़कने लगा, मेरी सांसो में महक आने लगी.
सपने मेरे सच होने लगा, आपने मेरा जीवन संवार दिया.
हैप्पी बर्थ डे जान

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
महकते रहो आप लाखों के बीच,
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,
जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच ।।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये..
Happy Birthday to My Handsome Husband
जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप
ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो.
हैप्पी बर्थडे
जिसके आने से रोशनी में डूब पड़ी है शाम,
सोच रही हूँ किस्से उसे भेजूं दिल का ये पैग़ाम.
आपका चेहरा रोशन हो तो उसे देख,
हम जी लेंगे,
आप कभी जो गुस्से में हमे डांटे,
तो उसी को हम प्यार समझ लेंगे,
अगर हुई हमसे कोई खता तो
हमे माफ कर दीजिये,
यूँ आपकी खामोशी में हम जी नहीं सकेंगे.
Happy Birthday my Hubby
हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप हमेशा अंजान रहें,
जिसके साथ चहक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो प्यारा इंसान रहे,
Happy Birthday My Dear Life
ये दुआ करते है रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों.
Happy Birthday

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Happy Birthday to you my Husband
सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन…
मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,
अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें
तो कसूर आपका नहीं होगा,
क्योंकि
आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो.
Happy Birthday to my hubby…
अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं
मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब
तुम मेरी जिंदगी में आए,मेरी दुनिया ही बदल गई।
मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,
दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।
**** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****
दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल तो आपके ही पास है.
जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है.
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है.
जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,
पर फिर भी आप हुमारे पास हो और हम आपके पास हैं.
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है
मगर आपके जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों की जिंदगी ख़ुशनुमा बनाता है.
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
आपको सिर्फ मेरे लिए बनाया है.
हैप्पी बर्थडे, डियर हस्बैंड

हंसते रहो आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,
रोशन रहे आप अरबों के बीच,
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच.
Wishing u a very Happiest Birthday
आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी
बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.
Happy Birthday my Husband
आप वह गुलाब हो जो बागों मे नही खिलते,
जिस पर हर बड़े लोग फ़क्र है करते,
खुशी आपकी मेरे लिए है अन्मोल,
जनम-दिन आप मनाये हसते मुस्कुराते.
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक सितारा और
खुदा बरसा दे आसमां सारा…
जन्मदिन मुबारक हो जान…
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराई से.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
दिल ये मेरा चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।
आपका हर ख्वाब पूरा हो,
आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में शुक्रिया
इस दिन के लिए,
जिस दिन तूने उन्हें ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रही थी,
आज जन्मदिन है उनका इसलिए ,
मेरी हर एक दुआ है उनकी लम्बी उम्र के लिए
दिल खुद जानता है वो न हो तो,
धड़केगा किस के लिए ?
हैप्पी बर्थडे टू यु माय डिअर हस्बैंड
दुनिया सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए में
अपने सारे दर्द सारे ग़म भूल सकती हूं.
आप मेरी दुनिया हो मेरे सरताज.
आप जान आओ बस मेरे हस्बैंड ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो.
Happy Birthday
ये दिन, महीना, तारीख जब जब आयी
हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिलें सजायी,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,
इस की रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत है समायी.
हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.
कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर.
Happy Birthday to My Husband
आंखों के रास्ते से जो दिल मे उतर जाता है,
दूर रहकर भी जो हर वक़्त याद आता है,
आवाज़ सुनते ही जिसकी दिल तेज़ी से धड़क जाता है,
वही इंसान तो पति कहलाता है.
Happy Birthday
Happy Birthday Wishes For Husband One Line
मुझे आपके साथ बिताए हुए हर पल के साथ प्यार है। हैप्पी बर्थडे माय लव।

मैंने हमेशा तुम्हारे जैसा पति पाने का सपना देखा था। मैं खुशनसीब हूँ जो मेरा सपना सच हुआ। जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव।
आप मेरे लिए एक वरदान हो। आपने हमेशा मेरा और बच्चों का ध्यान रखा। You are the Best। Happy Birthday my dear Husband.
मैं तुमसे प्यार करती हूँ, इसलिए नहीं कि तुम मेरे पति हो बल्कि इसलिए कि तुम वही हो जो हर आदमी को बनना चाहिए। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मैं ये तो नहीं कह सकती कि मैं आपके लिए एक आदर्श पत्नी बन सकती हूँ लेकिन ये जरूर कहती हूँ के मैं आपको हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी। हैप्पी बर्थडे जान।
भगवान ने मुझे आपके रूप में एक खूबसूरत तोहफा दिया है। इसके लिए मैं भगवान का हर दिन शुक्रिया अदा करती हूँ। हैप्पी बर्थडे हस्बैंड।
आप जैसे हैं, आप वैसे ही रहना। आप जैसे हो मैं वैसे ही आपसे प्यार करती हूँ। हैप्पी बर्थडे हब्बी।
एक अच्छे जीवन साथी को ढूंढना आसान नहीं होता। मैं खुशनसीब हूँ जो मुझे आप मिल गए। जन्मदिन मुबारक।
पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश
मेरा दिल हमेशा आपका था और आपका ही रहेगा। लव यू जान। हैप्पी बर्थडे।
आप मेरे लिए सब कुछ हो। मैं आपसे प्यार करती हूँ और मेरी ज़िन्दगी में आपकी जगह कोई और नहीं ले सकता। हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड।

जिस से मैं प्यार करती हूं, उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं।
तुम से ही है सुबह मेरी, तुमसे ही मेरी शाम है
तुम से ही है दुनिया मेरी, तुमसे ही मेरी पहचान है
Read More : Birthday Wishes In Hindi For Wife | पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Images | 2022
हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड..
आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान और आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है
क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में, आपमें ही मेरी जान है
पति के लिए जन्मदिन की बधाई
हमें कहाँ पता था कि प्यार क्या होता है, फिर तुम ज़िन्दगी में आए और प्यार हो गया। Happy Birthday Hubby
तुम वो सौगात हो जो मुझे तक़दीर से मिली है और जिसकी मैं हमेशा कल्पना करती थी। जन्मदिन मुबारक हो जानू
अनजान राह पर मुझे तुम एक मुसाफिर की तरह मिले और अब मेरी मंज़िल बन चुके हो। हमारा साथ बना रहे। जन्मदिन मुबारक पतिदेव
पूरे दिल पर यूं कब्ज़ा है आपका, धड़कनें भी इजाजत मांग कर आती है। Happy Birthday to you।

आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो। आपके बिना मैं जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। Wish you happy Birthday my Hubby.
आज के दिन कोई इधर उधर की बात नहीं, मैं सीधा आपको बताती हूँ कि आप मेरी ज़िन्दगी हो और आपके बिना मैं रह नहीं सकती। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
मैं जानती हूँ कि मैं तुम्हारी तरह परफेक्ट नहीं हूँ लेकिन तुमने फिर भी मुझे अपनाया। भगवान आपकी उम्र लम्बी करे। आपकी पत्नी की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैंने आपको अपना दिल दिया, जिस दिन मैंने आपको पहली बार देखा था।
Unique Birthday Wishes For Husband
दुनिया सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए में अपने सारे दर्द सारे ग़म भूल सकती हूं. आप मेरी दुनिया हो मेरे सरताज. जान आप सिर्फ मेरे पति ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो…
न आसमान से टपके हो, न गिराए गए हो, सोचती हूं आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग, आप ऑर्डर देकर ही मेरे लिए बनवाए गए हो…

आप मुझे इतने प्यारे हैं कि मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता मेरी जान …
एक आदर्श विवाह एक परी-कथा नहीं है, यह मेरे लिए एक वास्तविकता है। मेरे सपनों को सच करने के लिए धन्यवाद…
मैं दुनियां की सबसे खुशनसीब पत्नी हूँ, क्युकि मुझे आप जैसा प्यार करने वाला पति मिला …
तुम मेरे लिए सबकुछ हो। मैं तुम्हारे लिए सोचती हूं, तुम्हारे लिए जीती हूं और तुम्हारे लिए सपने देखती हूं। मैं अंतिम सांस तक तुम्हारा साथ दूंगी…
आपने मेरे जीवन में आकर मेरी ज़िन्दगी को संपूर्ण बनाया है. मैं हर पल हर क्षण तुम्हें अपने दिल में महसूस करती हूं जन्मदिन मुबारक हो जीवन साथी ….
आप हमेशा जीवन में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि बने रहेंगे। आप हमेशा मेरे सपने के आदमी रहे हैं मैं आपके पास होने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं…
आज मैंने आपके लिए जन्मदिन का बड़ा अच्छा तोहफा खरीदा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मुझे शॉपिंग नहीं कराएंगे…
तुम कितने अच्छे हो, तुम कितने प्यारे हो, तुम कितने सच्चे हो, और एक हम हैं, झूठ पे झूठ बोले ही जा रहे हैं…
मैं करती हूं तुमसे इतनी मोहब्बत कि कम पड़ जाएगा सारी दुनिया का प्यार, ढेर सारी शुभकामनाएं हो जन्मदिन की मुझे मनाने है आपके साथ ऐसे दिन हजार…
ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में शुक्रिया इस दिन के लिए, जिस दिन तूने उन्हें ज़मीन पर भेजा हमारे लिए , न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रही थी, आज जन्मदिन है उनका इसलिए , मेरी हर एक दुआ है उनकी लम्बी उम्र के लिए दिल खुद जानता है वो न हो तो, धड़केगा किस के लिए ?… Happy Birthday To My Amazing Husband

मेरे जीवन में सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप मेरे प्यार, मेरे दिल और मेरे आनंद हैं…
दुनिया के अद्भुत पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार हो…
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो, भगवान दे आपको ऐसा वरदान,सफलता के कदम छूओ और पूरे करो अपने हर अरमान।…
आपको खुशी होनी चाहिए कि आपको पूरी दुनिया में सबसे अच्छी पत्नी मिली है. मैं आपके लिए सबसे अच्छा उपहार हूं…। .
जान, तुमने मेरी लाइफ के कमरे को जिस खूबसूरती से सजाया है, उतना कोई नहीं कर सकता. भले ही हम हजारों किलोमीटर दूर हो लेकिन तुम्हारी जगह मेरे दिल में कोई नहीं ले सकता….
पति देव हो तुम मेरे प्यारे, मुबारक हो जन्मदिन तुम्हें, किसी की नजर न लगे, जन्मदिन पर कर दो बड़ा जश्न, हम सब लुढ़क कर हो जाएं मस्त…
बेहद खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा, यह दिल तो बस दिवाना है तुम्हारा,कहते है लोग तुम्हें चांद का टुकड़ा पर मैं कहती हूँ कि चांद टुकड़ा है तुम्हारा…
दुनिया में सबसे अधिक प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले और दयालु पति को जन्मदिन मुबारक हो। आप एक हज़ार साल और जी सकते हैं और जीवन भर मुझे प्यार करते रहेंगे…। .
ओ प्रिय, तुम एक हजार कैलोरी वाले केक की तुलना में मीठे हो और मैं तुम्हें हमेशा इस रूप में देखना चाहती हूँ। भगवान तुम्हें लम्बी लाइफ जीने का आशीर्वाद दें…
जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, हमारी जिम्मेदारियां बढ़ रही है लेकिन किसी तरह से हम एक-दूसरे के लिए समय निकाल लेते है। यही हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात है…

मुझे खिला दो न्यूजीलैंड का फल कीवी मैं हूं आपकी बीवी, फिर कभी नहीं मांगूगी आपसे प्यार का सीवी…
मैं चाहती हूं कि जब आप अपने जन्मदिन के केक पर मोमबत्तियां फूंकें, तो मैं यही चाहती हूं…।
आप मेरे जीवन के सबसे खास इंसान है। कोई और व्यक्ति मुझे इतनी खुशी और प्यार नहीं दे सकता, जितनी तुमने दी है…। .
पूरे दिन मैंने केक बनाने और आपके जन्मदिन मनाने की योजना बनाई। अब तुम्हारी बारी है, रसोई घर में जाओ, बर्तन साफ कऱ और मेरे लिए खाना बनाओ बड़े आये नखाते दिखाने वाले …
मैं चाहकर भी तुम्हें भूल नहीं सकती क्योंकि तुम मेरे पहले और आखिरी प्यार हो …
आपकी बाहों में मिलता है सुकून, मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी, यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी…। .
जिस दिन आप पैदा हुए थे, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण दिन मेरे लिए कोई नहीं है…
Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi In English
खुशी से मिलते हो, कभी गुनगुनाया भी करो, जन्मदिन का मौका है बहुत खास, पार्टी तो दो, बातों में मत उलझाया करो…
मेरे हिस्से की भी खुशियां तुम्हारे हिस्से में आएं, हर वर्ष जोश और उल्लास से जन्मदिन मनाएं, तुम्हारी चाहत के बिना मुझे नहीं चाहिए कुछ और मेरी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं…

सोच रही थी क्या तोहफा दूं तुम्हें, महंगा गिफ्ट लेकर क्या करोगे, बूढ़े हो चुके हो, इसलिए चलो दुआएं ही दे देती हूं…
जन्मदिन का ये खास लम्हा, प्यार के ये नए ख्वाब, जिंदगी लेकर आई है आज, रोमांस की ये सौगात…
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, आज वो घड़ी है आई, कहना ही पड़ेगा हमको अब, बूढ़े होने की सोनियो लख लख वधाई…
मेरे पास यह बताने के लिए कोई शब्द नहीं है कि आप मेरे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। आपके प्यार ने मेरे जीवन को पूर्ण और आनंदमय बना दिया है जन्मदिन मुबारक हो ढेर सारे प्यार के साथ …। .
तुम्हारा साथ हर पल यादगार है, मेरे दिल में आपके लिए बेहद प्यार है, तारीफ कर करके थक गई हूं मैं, इस बार तो पार्टी दे देना मत रखना अब उधार …
कभी-कभी सोचती हूं, तुमसे ज्यादा किसे चाहती हूं, फिर मिलता है जवाब, वो चॉकलेट केक ही है, जो तुमसे भी अधिक प्यारा हैं चलो केक काटो फटाफट …
जन्मदिन है आपका, कुछ तो करो खास, हमें पार्टी दो लगातार, बीवी को खुश करके मिलता है सारा संसार…
हमारा प्यार अमर है, पर लड़ते-झगड़ते बीत गया एक और साल, आगे भी शांति की उम्मीद न रखना…
अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जबतुम मेरी जिंदगी में आए,मेरी दुनिया ही बदल गई. मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया…
आ गया इस साल जन्मदिन, केक संग खाएं मिठाई, एक साल और बूढ़े होने पर, तुम्हें खूब सारी बधाई पति श्री जी …

हर जन्मदिन पर तुम, पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखते हो, लेकिन मैं क्या कहूं, हमेशा चश्मा पहनना भूल जाती हूं…
मैं आपके साथ बिताए हर पल को हमेशा के लिए संजोकर रखूंगी। जन्मदिन मुबारक हो जिसने मुझे दिखाया कि वास्तव में सच्चा प्यार क्या है…
मेरी हर एक दुआ में बसते हो तुम, भगवान भी जानता है ये बात, दिल धड़कता है तुम्हारे लिए, दुआ है हर खुशी तुम्हें कदमों में मिले …
आपका जन्मदिन है बहुत खास, आप हैं मेरे दिल के सबके पास, आज पूरी हो आपकी हर आस, मेहरबानी करके गले लगा लीजिए आज…
वाह क्या बात है, के होकर भी,0 के ही लगते हो, मेरे पति देव जी …
रब करे ऐसी मेहरबानी कि उम्र मिले आपको हजारों साल,मैं जिऊं भले ही कम पर हमारा रिश्ता रहे कमाल…
आप इस दुनिया में सबसे प्यारे और रोमांटिक पति है। इस खूबसूरत इंसान यानि मेरे प्यारे पति जी को …
आपके बर्थडे के लिए मैं कोई केक नहीं लाई हूँ क्योंकि मैं जानती हूँ कि आप केक से ज्यादा स्वीट है तो केक की आवश्यकता नहीं रहेगी…
क्या दूं तोहफा तुम्हें, हजारों हजार प्यार तुम्हें, पूरे साल यूं ही हंसते रहना, जन्मदिन पर भला और क्या कहना…

मैं इस दुनिया में सिर्फ एक चीज सबसे अच्छे तरीके से कर सकती हूं और वो है तुम्हें प्यार करना. मैं तुम्हें कभी भी प्यार कर सकती हूं और तुम मेरे प्यार से कभी भी बोर नहीं होंगे…
आज मना लो खूब अपना बर्थडे, फिर कल जाना है कहीं, हां, हां तुम्हीं हो अब वो सीनियर सिटीजन, जिसे भरने हैं …
आज जन्मदिन है आपका, सारे झगड़े भुला दो, चलो बाहर चलते हैं, कुछ अच्छा-सा खिला दो…
Read Also : Birthday Wishes For Brother | Happy Birthday Brother | Images | 500+
एक साल बड़े होने की हार्दिक शुभकामना और बधाई मेरे पति देव जीवन के आगे आने वाले वर्षों को भी इस प्रकार खुशियों से जीते रहें मेरे साथ …। .
तुम्हारा जुदा अंदाज और स्टाइल, और ये प्यारी-सी स्माइल, सारी अदाएं तुमको बीवी ने सिखाईं, टैलेंटेड बीवी की ओर से बहुत-बहुत बधाई…
जब भी मैं आंखें बंद करती हूं, मुझे तुम्हारा चेहरा दिखाई देता है। भले ही तुम मुझसे दूर हो लेकिन मेरे दिल से दूर नहीं हो…
जन्मदिन पर होता है हंगामा, मस्ती का ये है बहाना, केक काटकर होगा नाचना गाना, आज डीजे वाले बाबू आपको है बजाना …
Best Birthday Wishes For Husband
आज है ये दुआ दिल से निकली, तुम इतने सालों तक जिओ, मुंह में रहे न एक भी दांत, बर्थडे का केक भी दूसरे ही खा जाएं…
मेरे पति को जन्मदिन की बधाई! मैं यह कहते हुए कभी नहीं थक सकती कि आप मेरे लिए एक अद्भुत और कर्तव्यनिष्ठ पति हैं. मैं तुमसे प्यार करती हूँ…
डियर हसबैंड आप हो मेरे लिए, प्यार यूं ही करते रहना, आज मांगती हूं आपका साथ, बर्थडे पर पूरा हो जाए ये ख्वाब…। .

जब हमारी शादी हुई थी, तब से लेकर अब तक हमारे रिश्ते में कई उतार चढाव आये है, परिस्थितियां बदली है लेकिन आपका प्यार मेरे लिए हमेशा वही रहा है जो शादी के समय था…
आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे उपहार और इस दुनिया के उपहार और इस दुनिया के सबसे खूबसूरत पति है…। .
आप मेरे लिए वो इंसान है जिसे मैं हर वक़्त, हर पल बेइंतहां मोहब्बत करती हूँ और हमेशा करती रहूंगी…
डार्लिंग, मैं तुम्हें अब तक का सबसे खुशहाल जन्मदिन चाहती हूं. आप सर्वश्रेष्ठ हैं…
अब तो तुम जवान रहने का, नया तरीका ढूंढ़ लो,एक साल और बूढ़े हो गए मेरे सईयाँ जी …
भगवान ने दिया है तोहफा मुझे, मन्नतों से मिले आप मुझे, गलतियों को भुला देना हमेशा, साथ रहे हमारा जन्मों जन्मों का…। .
तुम मेरे लिए कितने महत्वपूर्ण हो, इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुम्हें हद से ज्यादा प्यार करती हूं …
आज मैं तुम्हें सूरजमुखी की तरह मुस्कराना और बच्चे की तरह हंसाना चाहती हूं क्योंकि आज तुम्हारा जन्मदिवस है मेरे प्यारे पति देव जी …
साल आता है साल जाता है, यूं ही साथ चलता जाता है, क्या कहूं अब, सफेद बाल दिखते हैं, साल के मेरे पतिदेव जी जन्मदिन मनाने का मजा अब ज्यादा आता है…
जिन्दगी झंड है, मुझे मेरे पति पर घमंड है, मेरी सारी शरारतें सहते हैं वो, स्वीटू-स्वीटू कहते हैं वो ऐसे प्यारे से पति जी के जन्मदिन की प्यार सी भरी शुभकामना …

सुकून भरा है आपकी खुशबू का अहसास आप रहते हैं सदा मेरे दिल के पासआप कीजिए एक हुकुम मैं एक कर दूंगी धरती और आकाश…
हंसते रहो आप लाखों के बीच, खिलते रहे आप करोड़ो के बीच, रोशन रहे आप अरबों के बीच, जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच….
जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो, कितनी कंजूसी दिखाते हो, कभी कभी लगता है मुझे, तुम सबसे अपनी उम्र छुपाते हो…
तुम्हें हर खुशी मिले, जैसी चाहो जिंदगी मिले, करती हूं रोज एक दुआ रब से, सातों जन्म तुम्हें मेरी जैसी बीवी मिले. ताकि सताती रहे…
भगवान की कृपा से ढेर सारी संपति सुख आप पर बरसे, मशहूर हो इतने कि लोग आपसे मिलने को तरसे…
कब समझोगे जज्बात, हम कहना चाहते हैं जो बात, अब ये भी बताएं क्या तुम्हें, कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब…
आपके जन्मदिन का हर लम्हा है है खास हर लम्हे में भरा है उत्साह, आप जियो ऐसी जिंदगी कि पूरी हो आपकी हर इच्छा और चाह…
जन्मदिन आ गया तुम्हारा, तुम्हें छाया अब बुढ़ापा, हम तो अभी जवान हैं, तुम अब लगते बूढ़े इंसान हो…
अगर थी मेरे जीवन में कोई कमी तो आपने ईश्क से कर दी भरपाई,खुशियां सजे आपके चेहरे पर…
हर घड़ी मैं साथ निभाती चलूं, जन्म-जन्म तुम्हारा साथ पाती चलूं, यूं ही बनी रहे हमारी ये जोड़ी, तुम्हारे संग-संग कदम बढ़ाती चलूं…
मैं भगवान का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मेरी इच्छा सुनी. मैं पवित्रता की दिशा चाहती थी और उसने आपको भेजा है. आप मेरी पवित्रता हो …
जन्मदिन पर आज मैं दुआ करती हूं, जवानी ईमानदारी के साथ बिताओ, धीरे-धीरे खाओ, अपनी उम्र के बारे में, प्लीज झूठ बोलना सीख जाओ मेरे स्वीट से बूढ़े दिखते सईयाँ जी …
वाह-वाह कैसे मटकते हो, आज तो बड़ा उछलते हो, आज जन्मदिन है तुम्हारा, इतना क्यों फुदकते हो…
तुम मेरी जिंदगी में आए, मेरी दुनिया बदल गई, दिल गुनगुनाने लगा, आंखों में चमक आ गई…। .

क्या तारीफ करूं आपकी आप तो है मेरे भगवान,हजारों जन्मदिन मनाएं आप ऐसेआप में बसती है मेरी जान…
आज खुद भी नाचेंगे, तुमको भी खूब नचाएंगे, और गले से भी लगाऊगी लेकिन अगर मांगा तुमने तोहफा, तुम्हारी कसम आज भी बेलन दिखाउंगी …
आप मुझे बिना शर्त प्यार करने की अपनी क्षमता से मुझे विस्मित करने से कभी नहीं चूकते। मैं आपका आभारी हूं कि आप यहां मेरे साथ हैं…
मेरी सभी फ़रमाइशों को रोते गाते पूरा करने वाले भोले भाले पतिदेव को जन्मदिन प्यार भरी बधाई …
हैप्पी बर्थडे मेरी सासु माँ के दुलारे मेरे पति देव जी …
किसी की नजर न लगे मेरे बच्चो के पापा को हैप्पी बर्थडे बाबु …। .
दुनिया में सबसे अधिक प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले मेरे स्वीट से पति को हैप्पी बर्थडे …
Happy Birthday Husband Wishes
दुनिया के सबसे Perfect Husband को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे तुम जैसा पति मिला। तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा है और हर रात दिवाली है।
मैं ब्यान नहीं कर सकती कि आप कितने अद्भुद और अविश्वसनीय हो। मैं अगले जनम भी आपका ही साथ चाहती हूँ।
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मुझे नहीं पता कि आपके बिना मेरा जीवन कैसा होता, लेकिन मुझे पता है कि आप मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी जीत हैं।
हम इतने साल एक साथ बिता चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है जब हम पहली बार एक दूसरे से मिले थे। जन्मदिन मुबारक हो जान।
मैं हर पल दुआ करती हूँ कि हमारा प्यार कभी कम न हो, तुम्हें मिलें हजारों खुशियां और हमारा साथ जनम जनम का हो। Happy Birthday Hubby

बस इतना कह सकती हूँ कि तुम्हारे बिना मैं अधूरी हूँ। जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव..
मैं सर झुका कर खुदा से दुआ करती हूँ कि आप हर ख़ुशी और हर मंज़िल को पाएं। Happy Birthday dear Husband..
मेरे दिल के राजा, मेरे सपनों के सौदागर और मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक।
आपके रास्ते में कभी अँधेरा न हो, आपका और खुदा उसे रोशन करे। आपकी उम्र लम्बी हो। हैप्पी बर्थडे डिअर
मेरी भगवान से यही दुआ है कि आपकी उम्र उतनी हो जितने चाँद तारे हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं पतिदेव
इस से फर्क नहीं पड़ता कि हम दूर हैं या पास, मेरी दुआएं हमेशा रहेंगी आपके साथ। हैप्पी बर्थडे माय लव
मेरी ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है, क्योंकि मेरी ज़िन्दगी तुमसे ही है। Happy Birthday my Hubby.
माँगा था भगवान से हमसफ़र ऐसा जो हो अलग सबसे, मिला दिया तुमसे और कहा यही है अनमोल सबसे। लव यू जान..
मैं किस्मत वाली हूँ कि मुझे तुम जैसा दोस्त और हमसफ़र मिला है। Happy birthday hubby!
मेरे पहले और आखिरी प्यार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और तुम्हारे लिए सारी दुनिया की खुशियों की कामना करती हूँ!
अगर तुम न होते तो मेरा जीवन अधूरा होता। मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक।
दुनिया में आपकी मैं सबसे ज्यादा इज्जत करती हूँ और हमेशा करती रहूंगी। आप मेरे लिए पूरी दुनिया हो। Happy Birthday my Love.
भगवान आपको हमेशा शांति, खुशी, हंसी, और आशीर्वाद दें। दुनिया के सबसे सुंदर पति को जन्मदिन मुबारक हो, मैं तुमसे प्यार करती हूँ!
आपने हर बार मुझे इतने खूबसूरत सरप्राइज दिए लेकिन आज मेरी बारी है। Happy birthday husband!
मेरी ज़िन्दगी के सबसे हैंडसम आदमी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे आपकी पत्नी बनने का सौभाग्य मिला।
भगवान आपकी सारी इच्छाओं और सपनों को पूरा करे। आपका दिन शानदार हो। आपकी पत्नी की तरफ से जन्मदिन मुबारक

वो दिन मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, जब आपका जनम हुआ और जब हमारी शादी हुई। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीवन साथी। मैं खुशनसीब महसूस करती हूँ तुम्हें पति के रूम में पाकर
जब आपने पहली बार मेरा हाथ थामा तो मुझे पता था कि ये लम्बे समय तक चलने वाला है। मुझे कुछ और नहीं, आपका साथ चाहिए। हैप्पी बर्थडे डार्लिंग।
आपने परिवार को खुश रखने के लिए बहुत बलिदान दिए, आप एक अद्भुद पिता, अद्भुद बेटे और अद्भुत पति हो। Happy Birthday my Super Hero.
मेरा आपके लिए प्यार कभी न ख़तम होने वाला है। हमारे प्यार को किसी की नज़र न लगे। Happy birthday sweetheart.
आपको प्यार करना मेरी ज़िन्दगी की सबसे खूबसूरत और सबसे खुशी की बात है। आपने हर गुजरते दिन के साथ मेरे जीवन को जीने लायक बनाया। जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव!
दुनिया के सबसे अच्छे पति को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, आपने मेरी छोटी सी दुनिया को अपने साथ से बड़ा बनाया । लव यू माय हस्बैंड!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान् आपको मेरे खर्चे पूरे करने के लिए धन और शक्ति प्रदान करे। Love You Hubby
जब हम पहली बार मिले थे, तबसे अब तक मोमबत्तियां दोगुनी हो गयी हैं, आप बूढ़े हो रहे हैं। जन्मदिन की लख लख बधाई
आपने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे उस तरह का जीवन दिया जो मैं हमेशा चाहती थी। मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए धन्यवाद्। हैप्पी बर्थडे हस्बैंड
अपने हमेशा मेरे फैसलों का समर्थन किया और मेरा सम्मान किया। दुनिया के सबसे अच्छे पति को बर्थडे विशेष।
आपने हमेशा मेरे फैसलों का समर्थन किया और मेरा सम्मान किया। दुनिया के सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन मुबारक
जिस दिन हमारी शादी हुई, वो मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था, लेकिन जब आप मेरे लिए पैदा हुए थे, वो दिन उस से भी ज्यादा स्पेशल था। हैप्पी बर्थडे जी!
जिसकी मैं सबसे ज्यादा प्रशंसा करती हूँ, जिन्होंने मेरे जीवन को साकार किया, उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

वो व्यक्ति जिसने मुझे उड़ान भरने के लिए पंख दिए और हर बार मेरा समर्थन किया, मेरी उस दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं। Happy Birthday Hubby
तुम्हारे साथ रहकर हर पल हसीन लगता है। आई लव यू सो मच। हैप्पी बर्थडे माय लव
आप मेरी ज़िन्दगी का प्यार हैं और मेरे लिए एक आशीर्वाद हैं। एक सेकंड भी आपके बिना जीना असंभव है। जन्मदिन मुबारक हो जी!
मेरे बच्चों के हीरो, मम्मी पापा के लाडले बेटे और दुनिया के सबसे अच्छे पति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जिस दिन मैंने आपको पहली बार देखा था, मुझे उसी वक़्त आपसे प्यार हो गया था। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आपने मुझे अपनी जिंदगी में पा लिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पति!
Conclusion: हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दिए गए Birthday Wishes for Husband in Hindi पसंद आए होंगे और इनकी मदद से आप आपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में सफल रहे होंगे। इन रोमांटिक और फनी बर्थडे विशेष को पाकर आपके पति को भी अच्छा महसूस हुआ होगा। आप इन्हें व्हाट्सप्प पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्।